ब्यूरो मुकेश साहनी,महराजगंज।
महराजगंज/ भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बेलहिया कस्बे में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक युवक को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की है। पुलिस ने रूपन्देही जिले के मायादेवी ग्रामीण नगरपालिका वार्ड संख्या 3 निवासी 25 वर्षीय दीपेंद्र चाई को हिरासत में लिया है। आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस टीम ने उसके घर की तलाशी ली, तो वहां से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 28 ग्राम 290 मिलीग्राम प्लास्टिक सहित ब्राउन शुगर बरामद की है। शुद्ध मात्रा प्लास्टिक रहित 26 ग्राम 320 मिलीग्राम पाई गई है। इसके साथ ही एक डिजिटल तराजू भी जब्त किया गया है।डीएसपी सूरज कार्की के अनुसार, यह सफलता नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा कार्यालय भैरहवा और जिला पुलिस कार्यालय रूपन्देही की संयुक्त टीम द्वारा मिली। पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलहिया क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की गतिविधियां हो रही हैं, जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और तस्करी के मुख्य स्रोतों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।


