ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।√
सोनौली (महराजगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महराजगंज पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोनौली बॉर्डर के पास से तीन नेपाली नागरिकों को 27.52 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक महराजगंज, श्री सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नौतनवा श्री अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 30 दिसंबर 2025 की रात, थानाध्यक्ष सोनौली श्री महेंद्र मिश्रा के अगुवाई में पुलिस और एसएसबी डण्डा हेड बीओपी की संयुक्त टीम गश्त पर थी। ग्राम हरदीडाली में स्थित एक मुर्गी फार्म के पास टीम ने तीन संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 27.52 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया।पकड़े गए तीनों तस्कर नेपाल के निवासी हैं, जो सीमा पार नशीले पदार्थों की सप्लाई करने की फिराक में थे।आरोपियों कि पहचान रजनीश कुमार निषाद 29 वर्ष पुत्र निधी लाल केवट,मोहित केवट 21 वर्ष पुत्र जोखन प्रसाद और खोबलाल केवट 21 वर्ष पुत्र डेबा केवट, निवासी- गुलरिया सूर्यपुरा, रूपनदेही, नेपाल के रूप में हुआ।पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना सोनौली पर मु0अ0सं0 127/2025 के तहत धारा 8/22/23 , यनडीपीयस एक्ट में मामला दर्ज किया है। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों को न्यायालय जनपद महराजगंज के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


