ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
सोनौली, महराजगंज। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसपी के अचानक पहुँचने से थाना परिसर में हड़कंप की स्थिति रही।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने के विभिन्न पटलों का बारीकी से अवलोकन किया। मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं की जाँच की गई। एसपी ने आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और त्योहार रजिस्टर का मिलान किया। उन्होंने लंबित मामलों के जल्द निस्तारण और अभिलेखों को अपडेट रखने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों के रहने के स्थान बैरक और मेस की स्वच्छता का जायजा लिया गया। उन्होंने मेस में भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी पूछताछ की।थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनने और उनका समयबद्ध समाधान करने पर जोर दिया गया।निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सोनौली को परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने और अनुशासन के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा और सतर्कता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


