ब्यूरो दुर्गा प्रसाद गुप्त, महाराजगंज।
निचलौल (महराजगंज): निचलौल तहसील क्षेत्र के मधवलिया रेंज अंतर्गत ग्रामीणों में उस वक्त दहशत फैल गई, जब गुरुवार की शाम मधवलिया बीट के पिपरिया ग्राम पंचायत के पास एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखी गई। तेंदुए की मौजूदगी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम ग्राम पंचायत पिपरिया के पश्चिमी सीवान में नहर के समीप स्थित ग्यासुद्दीन के गन्ने के खेत में मादा तेंदुआ अपने दो नन्हे शावकों के साथ विचरण करती पाई गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेंदुए ने अचानक हमला कर एक बकरी को अपना शिकार बना लिया। बकरी को निवाला बनाने के बाद मादा तेंदुआ शावकों के साथ पास के घने गन्ने के खेत में ओझल हो गई।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आ गई है। मधवलिया रेंज के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को अकेले खेतों की ओर न जाने की सलाह दी गई है।


