ब्यूरो मुकेश साहनी , महराजगंज ।
महराजगंज। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ‘जिला वृक्षारोपण समिति’, ‘जिला गंगा समिति’ तथा ‘पर्यावरण समिति’ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आगामी वृक्षारोपण अभियान को केवल एक लक्ष्य न मानकर एक मिशन के रूप में संचालित करें। उन्होंने पौधों के रोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण पर विशेष जोर दिया। डीएम ने स्पष्ट किया कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को समय से पूरा करने के लिए वन विभाग, राजस्व और विकास विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिला गंगा समिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल स्रोतों की स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित या कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम वृक्षारोपण अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित होगी जब हम लगाए गए पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। सभी विभाग माइक्रो-प्लानिंग के साथ धरातल पर कार्य करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


