मंडल प्रभारी मुकेश साहनी, गोरखपुर।
गोरखपुर =/स्थानीय लीग मैचों के एक रोमांचक मुकाबले में विवेकानंद हॉस्पिटल ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन के दम पर ‘टैक्टिकल बाउंसर्स’ को एकतरफा मुकाबले में 194 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। सानू के आतिशी शतक और सचिन मिश्रा की अर्धशतकीय पारी के सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज बेबस नजर आए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विवेकानंद हॉस्पिटल की शुरुआत सधी हुई रही,लेकिन मध्यक्रम में सानू ने मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। सानू ने मात्र 43 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनका साथ सचिन मिश्रा ने बखूबी निभाया, जिन्होंने केवल 26 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 रन ठोक डाले। निर्धारित 20 ओवरों में विवेकानंद हॉस्पिटल ने 3 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। टैक्टिकल बाउंसर्स की ओर से गेंदबाजी बेहद साधारण रही। 272 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैक्टिकल बाउंसर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। पूरी टीम 17.3 ओवरों में मात्र 77 रनों पर ढेर हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। निसर्ग ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, जबकि निखिल मिश्रा ने 11 और अमन मौर्य ने 10 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में चमके अतुल और विनय
विवेकानंद हॉस्पिटल के गेंदबाजों ने भी अपना दबदबा बनाए रखा। अतुल श्रीवास्तव और विनय गौड ने विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। नवीन श्रीवास्तव और विकास कुमार ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए, जिसके चलते टैक्टिकल बाउंसर्स की पूरी टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।


