- ब्यूरो महाराजगंज
ठूठीबारी (महराजगंज)। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करदह में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 21 वर्षीय युवती अपनी मांगों को लेकर 33 हजार केवीए (33,000 KV) के निर्माणाधीन बिजली के टावर पर चढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, करदह निवासी छोटेलाल गौतम की पुत्री रिम्पा (21 वर्ष) अचानक गांव के बाहर स्थित ऊंचे विद्युत टावर पर चढ़ने लगी। जब ग्रामीणों ने युवती को टावर की चोटी पर देखा, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि रिम्पा अपनी वर्तमान स्थिति और घरेलू कार्यों से खुश नहीं थी। उसकी मांग थी कि प्रशासन उसे सरकारी नौकरी प्रदान करे। बताया जा रहा है कि युवती हाईस्कूल पास है और लंबे समय से रोजगार को लेकर मानसिक तनाव में थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। टावर के नीचे खड़े परिजनों और ग्रामीणों ने घंटों तक युवती को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। राहत की बात यह रही कि टावर निर्माणाधीन था और इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।


