ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
महराजगंज/खड्डा: शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट शैली के लिए चर्चित ‘खान सर’ के एक पुराने वादे को पूरा कराने के लिए कुशीनगर और महराजगंज के युवाओं ने एक बड़ी पहल की है। खान सर ने वादा किया था कि वे दिसंबर में क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसी उम्मीद को हकीकत में बदलने के लिए निज़ाम मॉनिटर और डॉ. फिरोज खान व उनकी टीम ने ‘उम्मीदों की यात्रा’ शुरू की।क्षेत्र के हजारों बच्चों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की भावनाओं को लेकर यह टीम सीधे पटना स्थित खान सर के संस्थान पहुंची। वहां टीम ने खान सर से मुलाकात की और उन्हें खड्डा कुशीनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की आकांक्षाओं से अवगत कराया।टीम ने खान सर से विनम्र अनुरोध किया कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर खड्डा क्षेत्र के बच्चों के बीच आएं। निज़ाम मॉनिटर ने बताया कि इस क्षेत्र के युवाओं में खान सर को लेकर जबरदस्त उत्साह है और उनकी एक झलक और मार्गदर्शन यहां के बच्चों का भविष्य बदल सकती है। इस मुहिम का उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाना और बड़े मंचों तक स्थानीय समस्याओं को पहुँचाना है।फिरोज खान का कहना है कि हम चाहते हैं कि खड्डा और महराजगंज के हर उस बच्चे को सही मार्गदर्शन मिले, जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाता है। खान सर का आगमन इन बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर फैली कि टीम ने खान सर से मुलाकात की है, खड्डा और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब सभी को खान सर के दौरे की आधिकारिक तारीख का बेसब्री से इंतजार है।


