शिक्षक पथ प्रदर्शक होता है-रणवीर प्रताप शाही
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा0सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर स्व0 आर पी शाही मेमोरियल लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन जूनियर हाईस्कूल परिसर में शिक्षक दिवस धुम धाम से मनाया गया एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। उनके कृत्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और उसी क्रम में 32 शिक्षक शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित।
यह भी पढ़ें :नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कोर्ट में दो दस्तावेज दाखिल किए
कार्यक्रम दौरान प्रवन्धक रणबीर प्रताप शाही ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं और यदि शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तो राष्ट्र की प्रगति निश्चित है।श्रीमती बीना शाही ने कहा कि सही दिशा में चलने की प्रेरणा केवल एक शिक्षक ही दे सक्ता है।
वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशीं ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें यह अवसर देता है की हम उन गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें जिन्होने हमारे जीवन को आकार दिया।
इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्र-छात्राएं,व अभिभावक उपस्थित रहे।तो वहीं सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजन को कलम डायरी आदि देकर गुरु बन्दना कर अपने गुरुजन का पैर छूकर आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें :पुलिस ने बरामद किए 175 खोए हुए मोबाइल कीमत करीब 40 लाख


