ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
महाराजगंज (नेपाल): भारत के पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल ने भारतीय पर्यटकों के लिए खुशियों का रास्ता खोल दिया है। लुम्बिनी प्रेस क्लब के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘तीन दिवसीय न्यूज़ फेस्टिवल’ में शामिल हुए नेपाल पुलिस के आईजी दान बहादुर कार्की ने एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब नेपाल भ्रमण पर आने वाले भारतीय पर्यटकों के वाहनों की सीमा पर केवल एक बार सघन जांच होगी, जिसके बाद पूरे नेपाल के सफर के दौरान उन्हें बार-बार चेकिंग की असुविधा से नहीं गुजरना होगा।आईजी दान बहादुर कार्की ने शांति पथ यात्रा के बाद भारतीय पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य भारतीय यात्रियों के आवागमन को सुगम और सुखद बनाना है। प्रतिदिन सोनौली बॉर्डर से सैकड़ों की संख्या में भारतीय पर्यटक नेपाल जाते हैं, जिन्हें पहले बार-बार की चेकिंग से परेशानी होती थी। अब एक बार की जांच के बाद पर्यटक बिना किसी रुकावट के नेपाल की वादियों का आनंद ले सकेंगे। इस फैसले का भारतीय पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों ने दिल खोलकर स्वागत किया है।लुम्बिनी में आयोजित इस तीन दिवसीय न्यूज़ फेस्टिवल में भारत और नेपाल के पत्रकारों, उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहा। दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर और महाराजगंज से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों ने भारत-नेपाल के संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर मंथन किया।प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व सचिव संजय सिंह, गोरखपुर प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी और प्रेस क्लब ऑफ महाराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने जोर देकर कहा कि पत्रकारिता और पर्यटन के माध्यम से दोनों देशों के सहयोग को और गहरा किया जा सकता है।नेपाल पुलिस के आईजी ने सामाजिक सुधार में मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संतुलित और निष्पक्ष पत्रकारिता से समाज में अपराध नियंत्रण और जन चेतना जगाने में मदद मिलती है।इस भव्य आयोजन में नेपाल पत्रकार महासंघ की अध्यक्ष निर्मला शर्मा, प्रेस काउंसलिंग नेपाल के अध्यक्ष डॉ. कुमार शर्मा आचार्य, लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका की कार्यवाहक नगर प्रमुख कल्पना हरिजन और लुम्बिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल रायमझी सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।


