ब्यूरो मुकेश साहनी,महराजगंज।
महराजगंज/जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना की कर्मभूमि, जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज, से ‘मतदाता पंजीकरण अभियान 2026’ का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा शक्ति को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करते हुए मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने का आह्वान किया।अभियान के दौरान डीएम ने युवाओं को एसआईआर अभियान के उद्देश्यों से विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से उन युवाओं को प्रेरित किया जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। जिलाधिकारी ने कहा, “लोकतंत्र में भागीदारी का पहला कदम मतदाता के रूप में पंजीकरण है, इसलिए हर पात्र युवा को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहिए।प्रशासन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए समय-सीमा निर्धारित कर दी है। युवा छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वे न केवल अपना पंजीकरण कराएं, बल्कि अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक।बूथ पर प्रकाशित ‘ड्राफ्ट रोल’ प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन करें।यदि सूची में कोई त्रुटि है या नाम छूट गया है, तो निर्धारित समय के भीतर दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी स्वच्छ, समावेशी और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है, जिसमें कोई भी पात्र (अर्ह) मतदाता छूटने न पाए और किसी भी अपात्र (अनर्ह) व्यक्ति का नाम शामिल न रहे।


