अमित कुमार,भागलपुर/ बिहार। क्लब रोटरी विक्रमशिला एवं पिंक के द्वारा राम मनोहर लोहिया आरोग्यम संस्था, राजस्थान के सहयोग से 6 – दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पटल बाबू रोड स्थित नियो फिटनेस कैंपस में किया गया।
यह भी पढ़ें :धूमधाम से मनाई गई देश की पहली मुस्लिम शिक्षिका फातिमा शेख की जयंती
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर विधायक रोहित पांडे , रोटरी विक्रमशिला के चार्टर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, उप जिलापाल राम बिनोद सिंह, संस्था के डॉक्टर एम ए चयनन एवं सत्यनारायण पोद्दार जी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फिर रोटेरियन प्रवीण सिंह ने मुख्य अतिथि नगर विधायक रोहित पांडे को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा डॉक्टर एवं उनकी टीम का भी गुलदस्ता और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।
फिर सभी ने बारी – बारी से डॉक्टर को दिखाकर अपने बीमारी अनुसार अलग- अलग थेरेपी भी ली। रोहित पांडे ने भी थेरेपी ली और कहा कि रोटरी विक्रमशिला एवं पिंक क्लब हमेशा से समाज सेवा में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है और लगातार जरूरतमंद के हितों के लिए कार्यरत रहता है। उन्होंने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही इस संस्था में आकर और यहां मौजूद मातृशक्ति को देखकर जो लगातार समाजसेवा के लिए अग्रणी भूमिका निभाती हैं। उन्होंने रोटेरियन प्रवीण सिंह को भी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया और आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। और सभी शहरवासियों से अपील भी किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर में आकर अपना स्वास्थ्य लाभ लें और बिना किसी दवा के इलाज कराएं।
प्रवीण सिंह ने कहा कि हमेशा की तरह ये भी हमारी एक छोटी सी कोशिश है कि भागलपुर वासी इस एक्यूप्रेशर थेरेपी से अपने दर्द और बीमारी का इलाज कराएं।
अध्यक्ष रोटेरियन सुधा पांडेय ने बताया कि इलाज के लिए कोई शुल्क नहीं है एक बार रजिस्ट्रेशन कराना है 100 रुपए देकर फिर आप हर दिन शिविर में आकर थेरेपी करा सकते हैं।
शिविर की चेयरपर्सन रोटेरियन चन्दना चौधरी ने कहा कि यह शिविर 14 जनवरी तक रोज 2 पाली में चलेगा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक एवं फिर शाम 4 बजे से 7 बजे तक, अपनी सुविधा एवं समयानुसार लोग आकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं। आज पहले ही दिन पहली पाली में 1 बजे तक 55 लोगों ने शिविर का लाभ प्राप्त कर थेरेपी ली।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम हेल्पलाइन का कोई असर नहीं पड़ रहा है थाना शिवरतनगंज पुलिस पर
डॉ एम ए चयनन एवं थेरेपिस्ट पी के पहाडियन ने बताया कि जिस किसी को भी ब्लड शुगर, डायबिटीज, मोटापा, पेट संबंधी समस्या, साईटिका, जोड़ो का दर्द, थायराइड, माइग्रेन, अस्थमा, साईटिका या गठिया संबंधित समस्याएं हैं वे इस शिविर का लाभ जरूर लें। इसमें वे चार पद्धतियों एक्यूप्रेशर, सुजोक, वाईब्रेशन एवं मैग्नेट थेरेपी के द्वारा उपचार करते हैं।
मौके पर विक्रमशिला क्लब के चार्टर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, उप जिला पाल राम बिनोद सिंह, अध्यक्ष सानी, सचिव नीरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष बिजॉय आनंद, अमित आनंद, मुजफ्फर अहमद, विक्रमशिला पिंक क्लब की अध्यक्ष सुधा पांडेय, चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, गायत्री सिंह, अंजना प्रकाश, उपाध्यक्ष मृदुला घोष , कमला साहू, सचिव तबस्सुम परवेज, कोषाध्यक्ष रोशनी शर्मा, रंजिता जायसवाल, प्रशांत बनर्जी, समित, आर्यन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


