पंजाब के हुसैनीवाला स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधि से जय हो संस्था द्वारा लागई गई थी रज धूली
रज को दादरी से बुलंदशहर लेकर पहुंचे राजा राव उमराव सिंह जी के वंशज राव नीरज भाटी
हिमांशु शर्मा, बुलंदशहर। जय हो एक सामाजिक संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेरणा यात्रा के माध्यम से लाई गई शहीदों की पवित्र रज धूली को बुलंदशहर के कत्ले आम स्थित शहीद स्तंभ पर विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान पवित्र रज को 1857 की क्रांति के नायक रहे राव उमराव सिंह के वंशज राव नीरज भाटी दादरी से बुलंदशहर लेकर पहुंचे थे। जिन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में कत्ले आम चौराहे पर भगत सिंह की प्रतिमा को नमन एवं रज तिलक कर उसे विसर्जित किया। इस दोरान चारो ओर भारत माता की जय, इंक्लाब जिंदाबाद और जय हो जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।
यह भी पढ़ें :चलती कार बनी आग का गोला कार सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान;देखें विडिओ
जय हो एक सामाजिक संस्था के महासचिव परमानंद कौशिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के द्वारा हुसैनीवाला पंजाब स्थित पाकिस्तान बार्डर से प्रेरणा यात्रा निकाली गई थी। जिसके तहत संस्था के पांच सदस्य कपिल शर्मा, संदीप भाटी, दिनेश भाटी व सचिन शर्मा हुसैनीवाला से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधि से पवित्र रज लेकर दादरी पहुंचे थे। जहां से संस्था द्वारा 1857 की क्रांति में दादरी क्षेत्र के नायक रहे राजा राव उमराव सिंह जी के परपोत्र राव नीरज भाटी को पवित्र रज का कलश बुलंदशहर के कत्ले आम स्थित शहीद स्तंभ पर विसर्जित करने के लिए सौंपा था।
उन्होंने बताया कि उसी क्रम में रविवार को राव नीरज भाटी व जय हो संस्था की टीम रज को लेकर बुलंदशहर पहुंची। जहां सर्व प्रथम 1857 की क्रांति में अपना बलिदान देने वाले योद्धाओं के वंशज एवं वरिष्ठ समाजसेवी देवरंजन नागर के द्वारा सैकडों लोगों के साथ रज का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
उसके बाद नुमाइश ग्राउड पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह, अनिल सिसौदिया और सुंदरपाल तेवतिया के नेतृत्व में सैकडों लोगों ने रज धूलि का स्वागत किया। जहां से देशभक्ति गीतों के साथ पद यात्रा के रूप में लोग भारत माता की जय, इंक्लाब जिंदाबाद और जय हो जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रज कलश को लेकर कल्ते आम चौराहा स्थित भगत सिंह प्रतिमा पर पहुंचे। जहां राव नीरज भाटी ने रज कलश से भगत सिंह की प्रतिमा को तिलक किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद सैकडों लोगों ने भी पवित्र रज से तिलक किया। जिसके बाद उनके द्वारा पवित्र रज को पावन भूमि में विसर्जित कर दिया गया।
इस अवसर पर जय हो संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा, संयोजक संदीप भाटी, अध्यक्ष दिनेश भाटी, दीपक शर्मा, वरिष्ठ कवि अक्षय प्रताप अक्षय, पीके शर्मा, सुरजीत विकल, सचिन शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रीतम वर्मा, अभिनव वर्मा, राम दिवाकर, प्रभात मुदगल, जितेंद्र भाटी, रविंद्र शर्मा, चौधरी ध्यान सिंह, प्रेमचंद शर्मा, अमित शर्मा, रविंद्र सिसोदिया, युवराज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :चलती कार बनी आग का गोला कार सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान;देखें विडिओ


