उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में अपना दल ने प्रभारी नियुक्त कर संगठन को मजबूत करने का किया काम
गोरखपुर मंडल में अपना प्रत्याशी उतार कर अपना दल एस अपने संगठन की ताकत को मजबूत करने का कर रहा प्रयास
कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में एनडीए के घटक दल सरकार में भागीदारी निभा रही पार्टी अपना दल एस संगठन को मजबूत करने के लिए तथा आगामी 2027 के चुनाव को मदे नजर रखते हुए प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें :अवैध रूप से संचालित 5 एम्बुलेंस वाहनों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
पार्टी ने अरविंद सिंह पटेल प्रान्तीय कमेटी के सदस्य को पडरौना विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। वही हाटा से पुष्कर चौधरी तमकुहीराज से नाथूराम पटेल फाजिलनगर से राजेश श्रीवास्तव को विधानसभा प्रभारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने नामित किया है।
इस पर जनपद कुशीनगर के पूर्व अध्यक्ष एवं गोरखपुर मंडल के प्रभारी एडवोकेट विनोद सिंह पटेल सहित कुशीनगर जनपद के अपना दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए तथा आशा व्यक्त किया है कि आने वाले समय में संगठन की दिशा और दशा दोनों बदलेगी तथा आगामी वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव में जनपद के किसी भी विधानसभा में पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा कर सकती है।
यह भी पढ़ें :भव्यता से संपन्न हुआ ओम फिटनेस योग संस्थान सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट का पूजन एवं उद्घाटन समारोह


