अविनाश राव, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक के पद पर नवागत केशव कुमार ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
यह भी पढ़ें :प्रयागराज : नवनियुक्त मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अपना पदभार संभाला
विशेषताएँ
सख्त कानून-व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध – अपराधियों के विरुद्ध त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं।
जनसुनवाई पर विशेष जोर – आम नागरिकों की शिकायतों को सुनकर समयबद्ध निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रही है।
तकनीक-आधारित पुलिसिंग के समर्थक – सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया और आधुनिक तकनीक के माध्यम से अपराध पर अंकुश लगाने में विश्वास रखते हैं।
टीम वर्क में विश्वास – अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर बेहतर परिणाम प्राप्त करने पर जोर देते हैं।
महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील – महिला हेल्पलाइन और बीट पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए कार्ययोजना बनाते हैं।
पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिले के बुद्धिजीवियों, व्यापारी वर्ग और जनप्रतिनिधियों ने उनके आगमन पर बधाई दिया है।
यह भी पढ़ें :बेलखुरिया पंचायत में शहीद रामफल मंडल की मूर्ति का अनावरण एवं खेल एथेलेटिक्स द्वारा मैराथन दौड़


