रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है। – अमरेश कुमार
अमित कुमार,भागलपुर/बिहार।भागलपुर जिले से गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के प्राथमिक खंड पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता कक्षा तृतीय से पंचम तक के भैया बहनों के द्वारा आयोजित किया गया। वही कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया बहनों द्वारा क्ले इत्यादि से दीप निर्माण प्रतियोगिता हुआ।
यह भी पढ़ें :पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान के भाई की हत्या
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है। इस प्रकार की प्रतियोगिता से भैया बहनों के अंदर सांस्कृतिक अभिव्यक्ति, रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलता है एवं भैया बहनों के बीच टीमवर्क और एकता की भावना का विकास होता है। प्रत्येक वर्ष विद्यालय में दीपावली पर्व से पूर्व इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिससे भैया बहन दीपावली पर्व के अवसर पर अपने घर को रंगोली से सजा सके। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहन को सोमवार को वंदना स्थल पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य ममता जायसवाल, मनोज कुमार तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य ,अमर ज्योति, शशिकांत गुप्ता ,गोपाल प्रसाद सिंह ,सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, संजय कुमार, सुबोध झा, रेणु कुमारी, कविता पाठक ,साक्षी कुमारी उपस्थित रहे जिनके मार्गदर्शन में भैया बहनों ने इस प्रकार की प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक अपनी रचनात्मक कला को प्रदर्शित किया।
यह भी पढ़ें :रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार


