अमित कुमार,भागलपुर। दुमका रेल खंड पर बीते रात्रि ट्रेन यात्री से मोबाइल छीना झपटी में यात्री नीचे गिरा और चपेट में आने से उनकी मोके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान बांका जिला रजौन थाना क्षेत्र राजावर निवासी छोटू कुमार शाह के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है । घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि में ही शव को उठाकर एवं परिजनों को बुलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
यह भी पढ़ें :मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
बता दे की मोबाइल झपटमारी की घटना यहां पर कई बरसों से लगातार चल रही है और दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है हाल के दिनों में यहां घटना बहुत ज्यादा बढ़ गई है । यह लोग घटना को ज्यादातर शाम में अंजाम देते हैं । मोबाइल सुनते ही अपराधी लोग बाइक रखते हैं और तुरंत वहां से फरार हो जाते हैं । कानूनी पचड़े में नहीं पड़े इसीलिए सभी यात्री जगदीशपुर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करने नहीं पहुंचते हैं जिससे अपराधियों का मनोबल और भी बढ़ रहा है।
झट मारो के आतंक से आम रेलयात्री काफी परेशान रहते हैं स्थानीय पुलिस यह कहकर के पल्ला झाड़ लेते हैं कि यह मामला रेलवे का है । वही रेल पुलिस यहां से 2 किलोमीटर दूर टिकानी स्टेशन पर रहते हैं उनका कहना है कि हमें यहां दो लोगों को ही लगाया गया है इतनी दूर हम लोग कैसे देखेंगे । घटना जब घटती है तो हम लोग पहुंचते हैं और जीआरपी को फोन पर बुलाते हैं या जानकारी देते हैं ।
हालांकि हाल ही में कई बार वंदे भारत पर पथराव की घटना भी पुरैनी स्टेशन में ही की गई थी जिसको लेकर जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि वहां पर गश्ती बढ़ा दी गई है सुबह शाम गस्ती गाड़ी स्टेशन पर जाती है । झापड़ मारो का पता लगाया जा रहा है जल्द ही झपटमार पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।


