दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। गोरखपुर में छठ महापर्व के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश में संशोधन किया गया है। पूर्व में 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है।
छठ पर्व में सूर्योदय के अर्घ्य की विशेष महत्ता को देखते हुए 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार नया अवकाश आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा तथा यह जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों पर प्रभावी रहेगा।
यह भी पढ़ें :नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं संज्ञान लेते हुए छठ घाट एवं स्थान सफाई का लिया जायजा


