उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर नगर वासियों के साथ मनाया छठ व्रत का त्यौहार
कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। नगर पंचायत के घाट तमकुही राज पोखरा पर सपरिवार सर परडाला लिए नगर पंचायत तमकुही राज अध्यक्ष जेपी गुप्ता बड़े ही श्रद्धा भाव से छठ पूजा में सम्मिलित होते हुए उगते सूर्य को अर्ध्य देकर लोकमंगल की कामना की। लोक आस्था के पर्व परंपरा के अनुसार महिलाएं और पुरुष सर पर डाला लेकर घाट तक घर से जाते हैं तथा छठ पूजा में हाथ बटाते हुए अर्थ्य देने की रसम रिवाज को निभाते हैं।
यह भी पढ़ें :तमकुही राज में छठ पूजा की रात में लाखों की चोरी
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह अपने घर से निकालकर पूरे परिवार के साथ नगर वासियों के बीच डाला लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष जे ,पी गुप्ता छठ घाट पर पहुंचे वह दृश्य अति मनमोहक और समाज सेवा एवं संगठन से जुड़ा हुआ सुशोभित करता रहा सनातन के सच्चे सिपाही ने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए छठ पूजा की परंपरा को आगे बढ़ते हुए उदयमांन सूर्य को अर्ध देकर इस पवित्र त्यौहार में चार चांद लगाने का कार्य किया।
साथ में पत्नी बच्चे पूरा परिवार के साथ ही नगर पंचायत का पूरा परिवार घाट पर उमर पाड़ा उगते सूर्य देव के दर्शन के लिए घाट पर सुबह से ही लोगों का ताता लगा रहा सूर्य उदय होते ही सभी लोगों ने उदयमांन सूर्य को अर्थ्य देकर छठ व्रत को अलविदा किया तथा अपना अगले वर्ष की तैयारी में जुट गए।
बिहार प्रांत में सर पर डाला लेकर पुरुषों के जाने की परंपरा थी इस बार नगर पंचायत के विभिन्न घाटों पर नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता भाजपा जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष केशव पांडे सहित श्रद्धालु भक्तों ने सर पर डाला रखकर घाट तक पहुंचे तथा इस व्रत की सफल कामना करते हुए सुख समृद्धि तथा लोकमंगल की कामना की। छठ का त्यौहार प्रशासनिक देखरेख में सब कुशल संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें :उदयगामी सूर्य को अर्थ्य देकर छठ ब्रती महिलाओं ने आस्था का पर्व छठ त्यौहार मनाया


