देश के गंभीर मुद्दों पर चिंतित हैं समाजसेवी
कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। समाजसेवी गौतम प्रसाद राय ने तमकुहीराज में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में प्रेस वार्ता के दौरान देश में महंगाई, बेरोजगारी, बीमा कंपनियों एवं सरकारी साठ गाठ से किसानो की बदहाली, व्यापारी वर्ग सहित मजदूर वर्ग सभी ठगे जा रहे हैं। गरीबों के शिक्षा की न्यू उच्च शिक्षा स्तर पर बदहाल है। शिक्षामित्र से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विद्यमान ज्वलंत समस्याओं से समाज के प्रति आस्था रखने वाले समाजसेवी आज चिंतित हैं। जिस पर आम जनमानस को भी सोचना पड़ेगा।
उक्त उदूगार तमकुही राज में अखबार नविशो से एक वार्ता के दौरान प्रमुख समाज सेवी गौतम राय ने व्यक्त करते हुए कहा कि आज की परिवेश में देश की स्थिति गंभीर मुद्दों पर चिंतित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विकास की राह में आरक्षण का मुद्दा भी एक अहम समस्या बना हुआ है। वहीं व्यापारियों पर बोझ लादकर महंगाई को बढ़ावा देने में वर्तमान परिस्थितियां हावी हैं ,वही क्षेत्र की अपेक्षा भी एक जन समस्या बनी हुई है। उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित अंग्रेजों के जमाने से बना रेलवे स्टेशन तरया सुजान क्षेत्र के सुदूर पिछड़े लाखों लोगों के आकर्षण का केंद्र है।
लगभग 20 किलोमीटर के क्षेत्र को जोड़ता है गरीबों की सुविधा के लिए दूरगामी रेलगाड़िया के ठहराव की समस्या से यह क्षेत्र उपस्थित है। लखनऊ, दिल्ली तथा बड़े शहरों को जोड़ने वाले रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण यहां के लोगों को दूर जाकर स्टेशन से गाड़ी पकड़ कर अपने गंतव्य मार्ग को जाना पड़ता है। जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है इस क्षेत्र के तीन फेड़िया बाजार जो वर्षों से उपेक्षित है।
यहां आमजन की सुविधा के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं बन पाया। जिसकी आवश्यकता इस क्षेत्र को है साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र बिहार से जुड़े होने के कारण इस क्षेत्र में अनगिनत समस्याएं हैं जो राष्ट्र के विकास में बाधक हैं। क्षेत्र में आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों का अभाव है। राम कृष्ण की इस धरती को हिंदुत्व के नाम पर छला जा रहा है। अब यहां इंकलाब की जरूरत है। जब तक जनता इंकलाब नहीं लाएगी तब तक देश की समस्याओं का बोझ आम जनता पर बढ़ता ही जाएगा और हम घर बैठे महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ जन सुविधाओं के अभाव के लिए तरसते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मंहगी शिक्षा के लिए माता-पिता अपने बच्चों को खेत बेचकर पढ़ा लिखा कर तैयारी करता है। परंतु एक सोची समझी रणनीति के साथ उसके बच्चों को नौकरी से वंचित कर दिया जाता है। यहां रोजगार परख शिक्षा की अति आवश्यकता है। जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी रोजगार एवं नौकरी से जुड़कर अपने भविष्य को सवार सकें। आज बड़ी संख्या में ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा प्राप्त लड़के बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। तरया सुजान क्षेत्र में रोजगार के लिए चीनी मिल लगवाने की आवश्यकता पर वर्षों से प्रायास जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है।
परंतु वर्तमान समय में सरकार का ध्यान क्षेत्र पर नहीं होने के कारण इस क्षेत्र की उपेक्षा एवं बदहाली बरकरार है। इस क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि जब अंग्रेजों को भगाने के समय इंकलाब जोश खरोश के साथ लोगों ने देश की आजादी में अपनी कुर्बानी दी। इस तरह से अपने बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए इंकलाब लाना होगा तभी जाकर के असली रामराज की स्थापना हो पाएगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय अखबार के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा- उद्योगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्राथमिकताkushim


