के. एन. साहनी, विशेष संवाददाता : कुशीनगर। कुबेरस्थान पीएचसी के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधुआ बांगर में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही यहां वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, जिससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो और आमजन को समय पर इलाज मिल सके।
यह भी पढ़ें :लाल किले धमाके के बाद गोरखपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
सीएमओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना विभाग की प्राथमिकता है। डॉक्टरों की तैनाती, आवश्यक उपकरण और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यदि यहां नियमित रूप से डॉक्टर की तैनाती हो जाए, तो आसपास के दर्जनों गांवों के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें :दिल्ली में लाल किला के पास कार में धमाका,अब तक 8 की मौत, दिल्ली से मुंबई तक हाई अलर्ट


