उदय सिंह लोधी, हटा/दमोह। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता सदस्य क्रांति गौंड से हटा के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की टीम ने उनके गृह ग्राम घुवारा पहुंचकर मुलाक़ात की।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने उन्हें शाल, श्रीफल, नगर सेठानी माँ चण्डी जी एवं श्री गौरीशंकर भगवान जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया तथा विश्व कप विजेता बनने पर हार्दिक बधाई दी।
टीम के सदस्यों ने हार्दिक पांड्या स्टाइल में जश्न मनाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर गर्व व्यक्त किया और क्रांति गौंड को हटा आने का विशेष आमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर जनपद सदस्य शैलेष पटेल, सरपंच कमल दुबे, कृष्णप्रताप सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शैलेष पटेल ने बताया कि, हमारी टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता खिलाड़ी बहन क्रांति गोड़ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी एवं हटा आने का निमंत्रण दिया। क्रांति बुंदेलखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश की शान हैं वे हमारे क्षेत्र का गर्व हैं। आने वाले मैचों के लिए हम उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं।
यह भी पढ़ें :लाल किले धमाके के बाद गोरखपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा


