रेशम फॉर्म तमकुहीराज में प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला कृषि अधिकारी कुशीनगर ने किया संबोधित
कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना के अंतर्गत दूसरे दिन रेशम फॉर्म तमकुही राज मैं जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मोनिका ने प्रशिक्षित सेवकों को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें :प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज की तहसील इकाई नौतनवां की कार्यकारिणी का हुआ गठन
प्रशिक्षण के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने का सुझाव देते हुए अपील किया कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए आत्मनिर्भर का एक बड़ा कदम है। किसान रेशम पालन करके उसके कोकून से लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा रेशम उद्योग को इससे उत्तर प्रदेश में बढ़ावा मिलेगा।
उक्त प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक रेशम कुशीनगर ने आए हुए सभी अधिकारियों प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना के अंतर्गत 75% धनराशि सहायता के रूप में मिलेगी तथा 25% धनराशि लाभार्थी को स्वयं लगाना पड़ेगा।
इस दौरान तमकुहीराज रेशम फॉर्म प्रभारी वशिष्ठ यादव सहायक रेशम विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव सहायक रेशम विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार गुप्ता मनीष कुमार गॉड रामनाथ सुभाष श्रीमती सुलेमान इत्यादि लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 नवंबर 2025 को संपन्न होगा इसके अंतर्गत रेशम कीट पलकों को समूह से जोड़ने का अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें :तमकुही राज में रेशम कीट पालन पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


