प्रशिक्षण में रेशम कीट पालन एवं विशेष साफ सफाई की दी गई जानकारी
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना के अंतर्गत रेशम फॉर्म तमकुही राज में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को रेशम कीट पालन एवं रखरखाव संबंधित जानकारी दी गईं।
यह भी पढ़ें :रनेह के तालाब जर्जर : एएसआई संरक्षित प्राचीन मढ़ा परिसर भी उपेक्षा की मार झेल रहा
वरिष्ठ तकनीकी सहायक जटाशंकर के द्वारा रेशम कीट पालने तथा इसकी साफ सफाई रखने की प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। रेशम कीट पालन करते समय किन-किन सावधानियां पर ध्यान में रखना है कीटों के साफ सफाई के समय विशुद्धीकरण को कितनी मात्रा में तथा कब-कब प्रयोग करना चाहिए इसकी जानकारी लाभार्थियों को दी गयी। रेशम कोया उत्पादन में कौन-कौन सी कठिनाइयां आती हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी।
सहायक निदेशक रेशम कुशीनगर ए.के. मल्ल द्वारा प्रशिक्षण मेंभाग रहे सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण के अंतिम दिन लगभग 60 लाभार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार कीट पालन करने का सुझाव दिया तथा आज के प्रशिक्षण में भाग ले रहे जटाशंकर सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित सभी रेशम विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए इस प्रशिक्षण की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सबको साधुवाद दिया।
प्रशिक्षण के अंत में सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं बैग देकर सम्मानित किया गया तथा आशा व्यक्त किया कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा रेशम कीट पालन करके इससे लाभ उठाने का कार्य करें। यह दैनिक दिनचर्या में अगर सभी लोग चाहे तो समय निकाल करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर लाभार्थी एवं रेशम विभाग की अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :एस पी पब्लिक स्कूल की स्थापना का दसवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया


