उदय सिंह लोधी,दमोह। जिले के दमोह – जबलपुर मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया, जब गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को शराब के नशे में लापरवाही से चला रहा चालक 2- 3 राहगीरों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रहा था। घटना नोहटा थाना क्षेत्र के अभाना मार्ग की टेक की है, जहां स्थानीय लोगों ने खतरे को भांपते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें :भाई के लिए बहनों के प्यार का त्योहार रूद्र व्रत पीडिया मनाया गया
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना देर किए कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस जांच में पाया गया कि चालक ने अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार में अनियंत्रित तरीके से गैस सिलेंडर से लदा ट्रक चला रहा था, जिससे बड़ा विस्फोट होने की संभावना भी जताई जा रही थी।
थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि चालक पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट सकता था और बड़ी जनहानि हो सकती थी। स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक संभावित विनाशकारी हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें :NSUI ने की वीआईआईटी कालेज में छात्रों से अवैध वसूली की शिकायत


