उदय सिंह लोधी,दमोह/हटा। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन तथा हटा एसडीपीओ प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन एवं रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा ‘मुस्कान अभियान’ अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शास. सांदीपनि विद्यालय रनेह में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन ने स्कूली छात्र–छात्राओं से सीधे संवाद कर उन्हें सुरक्षा संबंधी विविध पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें :गैस सिलेंडर से भरा अनियंत्रित ट्रक बेकाबू, नशे में धुत चालक पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बच्चों को गुड टच और बैड टच की पहचान समझाते हुए किसी भी असहज परिस्थिति में तुरंत परिजन, शिक्षक या पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। उन्होंने तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, फिशिंग, ऑनलाइन गेम्स के खतरे तथा अनजान व्यक्तियों से बातचीत के जोखिमों पर विशेष जोर देते हुए बच्चों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर फोटो या निजी जानकारी साझा करने के दुष्परिणाम, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से होने वाले अपराध और डिजिटल सुरक्षा के नियमों पर भी विद्यार्थियों को विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को कानूनी अधिकार सहित अन्य आवश्यक जानकारी के बारे में भी जागरूक किया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से प्राचार्य अरविंद राजोरिया, समस्त शिक्षकगण एवं पुलिस टीम मौजूद रही। विद्यालय प्रबंधन ने ‘मुस्कान अभियान’ को बच्चों की सुरक्षा, जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल बताया। पुलिस प्रशासन ने भी आश्वस्त किया, कि समाज और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें :भाई के लिए बहनों के प्यार का त्योहार रूद्र व्रत पीडिया मनाया गया


