ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मारी, बढ़ते विवाद को स्थानी लोगों के द्वारा सुलझाया गया
नित्य दिन ओवरफ्लाई के पास 0. पॉइंट पर खड़ी हो रही है अनियंत्रित प्राइवेट टैक्सियां
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। तमकुही राज वाराणसी एन एच ए आई727बी जीरो पॉइंट पर तमकुही राज ओभर फलाई के पास समउर मार्ग पर नित्य दिन प्राइवेट टैक्सियां सर्विस रोड पर खड़ी करके सवारी भरने का कार्य कर रही है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है तथा दुर्घटनाएं नित्य दिन बढ़ने की संभावना बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें :पुलिस झंडा दिवस पर एसएसपी राजकरन नय्यर ने किया ध्वजारोहण, पुलिस बल को गरिमा बनाए रखने का संकल्प दिलाया
रविवार के दिन सर्विस रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने बी आर 28 /14 32 कार मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे विवाद बढ़ता गया भीड़ इकट्ठी हो गई लोगों द्वारा समझ बुझा कर मामले को शांत कराया गया।
सर्विस रोड पर अनियंत्रित वाहनों के खड़ा होने के कारण जाम की वजह से दुर्घटना की आशंका लोगों द्वारा व्यक्त की गई है। जबकि सर्विस रोड का निर्माण सड़क विभाग के द्वारा गिट्टी गिरा कर चालू कर दिया गया है।
अभी पूर्ण रूप से यह सड़क नहीं बन पाई है तब तक प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करके सवारी भरने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने किया मां गंगा का पूजन, बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश


