चोरी गये पीली व सफेद धातु के आभूषण तथा 1,92,500/- रुपये बरामद
अविनाश राव, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना कसया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 725/2025 व मु0अ0सं0 643/2025 से संबंधित चोरी/टप्पेबाजी से सम्बन्धित 07 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये आभूषण व 1,92,500/- रुपये नकद बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें :अपना दल एस प्रदेश महासचिव बनाए गए अरविंद सिंह पटेल
पूछ-ताछ का विवरण
पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी आपस में मिलकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों (बस स्टैंड, मेला, बाजार आदि) में विशेष रूप से महिलाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं तथा टप्पेबाजी/चोरी/जालसाजी कर उनके गहने, नकदी आदि छीन लेते हैं। चोरी का माल बेचकर प्राप्त रुपये को आपस में बाँट लेते हैं और इसी से अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान आकाश डोम पुत्र खुड्डू निवासी मेहरापुरवा पुरवा चौराहा थाना कोतवाली जनपद देवरिया,विक्रम डोंम पुत्र जीवन लाल निवासी परशुराम चौराहा सीसी रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया,अतीश डोंम पुत्र बाकल डोंम उर्फ पितर देव निवासी छोटी बेवरी थाना गोला जनपद गोरखपुर,करन डोंम पुत्र भोला निवासी जमुना सदन चमटोली थाना कोतवाली जनपद देवरिया,दीपक पुत्र साजन निवासी जमुना सदन चमटोली थाना कोतवाली जनपद देवरिया,पवन पुत्र साजन निवासी जमुना सदन चमटोली थाना कोतवाली जनपद देवरिया औरअमरेश डोम पुत्र विजय निवासी ब्लाक नम्बर 9 काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद देवरिया से हुई है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह जनपद कुशीनगर, थानाध्यक्ष उ0नि0 अभिनव मिश्रा थाना कसया जनपद कुशीनगर, उ0नि0 रुद्रप्रताप सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर,उ0नि0 गौरव कुमार श्रीवास्तव थाना कसया जनपद कुशीनगर,उ0नि0 ब्रम्ह कुमार उपाध्याय थाना कसया जनपद कुशीनगर,उ0नि0 वरुणेश कुमार उपाध्याय थाना कसया जनपद कुशीनगर,उ0नि0 दीपक प्रधान थाना कसया जनपद कुशीनगर,हे0का0 कमलेश यादव यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर,का0 उमाशंकर यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर, का0 अमित यादव थाना कसया जनपद कशीनगर,का0 महेन्द्र कुमार थाना कसया जनपद कुशीनगर, का0 मो0 इमरान खान थाना कसया जनपद कुशीनगर,का0 बृजेश कुशवाहा थाना कसया जनपद कुशीनगर, हे0का0 रणजीत स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, हे0का0 विरेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :चित्रकला में काजल व क्विज में पिंकी की टीम सफल


