ठिठुरन ने किया बेहाल, गलन भरी हवाओं ने कंपाया पूरा जिला
उदय सिंह लोधी,दमोह। जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार तीखा होता जा रहा है। बीती रात न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया, जिससे पूरे जिले में गलन भरी ठंड का कहर महसूस किया गया। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार रात से ठंड ने अब अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह होते ही शहर पर कोहरे चादर ने कब्जा जमा लिया, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम रही और यातायात प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें :भाजपा अनुसूचित मोर्चा महानगर द्वारा बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित
मुख्य बाजारों में सुबह की चहल-पहल गायब रही। दुकानों के शटर देर से खुले, जबकि मजदूर और राहगीर अलाव के सहारे ठंड से जंग लड़ते नजर आए। चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर भी आग के समीप लोगों की भीड़ देखने को मिली।
ठंड का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी वर्ग पर पड़ा है। सुबह विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों की उपस्थिति में कमी देखने को मिल रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी के चलते कृषि कार्य और मजदूरी की रफ्तार धीमी पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालयी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी के कारण दमोह में ठंड का यह प्रहार आने वाले दिनों में और अधिक तीखा हो सकता है। तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है।
ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो रही है। शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबकने लगे हैं और सुबह सूरज की किरणों का इंतज़ार बढ़ गया है कि कुछ राहत मिले। हालांकि दोपहर में खिली धूप थोड़ी देर के लिए ठंड के असर को कम जरूर करती है, लेकिन रात और सुबह के समय की चुभन भरी सर्द हवाएँ जिले को लगातार कंपा रही हैं। कुल मिलाकर, दमोह में सर्दी अब अपने चरम की ओर बढ़ रही है और आने वाले दिनों में ठंड का यह कहर और भी कड़क रूप में दिखाई दे सकता है।
यह भी पढ़ें :खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायज़ा,डीएम व एसएसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था के लिए दिए सख्त निर्देश


