थाना तरया सुजान ग्राम सभा तरया सुंदर स्थित पूजा स्थल की घटना से पूरा गांव स्तब्ध ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर।मंदिर में लगे देवी देवताओं के चित्र को भी खंडित करने का समाचार प्रकाश में आया है ग्रामीणों ने तरया सुजान पुलिस को घटना की सूचना देकर कार्रवाई की मांग किया है।
फोटो कैप्शन- मंदिर पर लगे देवी देवताओं की खंडित टाइल्स
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम तरया सुंदर स्थित मंदिर में मुख्य द्वार पर लगाए गए माता भगवती व हनुमान जी के चित्र को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षति पहुंचाते हुए गत सोमवार की रात्रि में खंडित किया गया है।
मंगलवार को सुबह जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर में गए थे। देखा कि देवी-देवताओं के चित्र को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। जिससे ग्रामीण दुखी और आक्रोशित हैं। ग्रामीण विशाल कुमार शाही के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाना /चौकी प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है।
इस घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल चुकी है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मंदिर में किए गए देवी -देवताओं के चित्र को खंडित करने का दुस्हित प्रयास किया गया है।