ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
ठूठीबारी (महाराजगंज)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर ठूठीबारी की धरती एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है। आगामी 28 दिसंबर को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले ‘वृहद हिंदू सम्मेलन’ की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कस्बे में भव्य मोटरसाइकिल रैली निकालकर सम्मेलन का शंखनाद किया गया।रैली का शुभारंभ कस्बे के प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर परिसर से हुआ। बड़ी संख्या में उत्साहित स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर भारत माता की जय और संगठन के जयघोष के साथ प्रस्थान किया। यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भरवलिया, तुर्कहिया, चटिया, कड़जा, गड़ौरा, शुक्रहर, बोदना, लोहरौली, नौवाबारी और राजाबारी तक पहुंची।पूरे भ्रमण मार्ग के दौरान देशभक्ति के तरानों और नारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और राष्ट्रवाद के रंग में रंगा नजर आया। रैली का समापन वापस सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में हुआ। सम्मेलन के आयोजकों ने बताया कि आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित यह सम्मेलन समाज में एकता और राष्ट्रवाद की भावना को सुदृढ़ करने का एक माध्यम है। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हिंदू समाज की एकजुटता और सेवा भाव का प्रतीक है। 28 दिसंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोगों के जुटने की संभावना है।


