यातायात नियमों का युवकों द्वारा नहीं किया जा रहा पालन प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा- अवनीश सिंह पटेल
अभिभावक बच्चों को मोटरसाइकिल देते समय सावधानी बरतने का दे निर्देश- प्रधानाचार्य फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत एवं आसपास की सड़कों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन युवकों द्वारा मोटरसाइकिल चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण हो रही लगातार मौतो से तमकुही राज का जनमानस काफी मर्माहत है। एक महीने के अंदर लगातार कई युवकों की मौत से प्रबुद्ध वर्ग भयभीत एवं चिंतित है सड़कों पर तेज गाड़ियों की रफ्तार तथा बाजारों में भीड़ के कारण आए दिन मौतो का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें :जरूरतमंदों को कंबल बांटना होता है पुनीत कार्य – डॉ.असीम कुमार
इस पर चिंता व्यक्त करते हुए तमकुही राज के प्रबुद्ध वर्ग फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज खेल मैदान में इकट्ठा होकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए कठोर अभियान चलाकर और असमय हो रही मौत को रोकने का प्रयास करना चाहिए।
समाजसेवी एवं खेलों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने वाले तमकुही राज निवासी अवनीश सिंह पटेल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि-
“युवकों को मोटरसाइकिल चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं समाज को दुखी कर रही हैं। बिना हेलमेट, बिना इंडिकेटर किसी भी दिशा में कभी भी मुड़ जाना दुर्घटना का कारण बना है। तमकुही राज में लगातार हुई मौत से समाज के लोगों को भी जागरुक होकर आगे आना पड़ेगा।”
चिंता व्यक्त करते हुए फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि-
“बच्चों को मोटरसाइकिल देते समय अभिभावक को भी यह बताना चाहिए कि मूड़ते समय दाएं बाएं के लिए इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी कम स्पीड में गाड़ी चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें ऐसा अभिभावकों के द्वारा सुझाव देने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।”
समाजसेवी एवं प्रसिद्ध व्यवसायी भाजपा नेता संजय गुप्ता का कहना है कि
“प्रशासन को भी समय-समय पर यातायात नियमों के पालन के लिए कार्यक्र तमकुही राज में चलना चाहिए। आए दिन हो रहे मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवकों की मौत से हर व्यक्ति दुखीःहै। लगातार हो रही मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत को रोकने के लिए प्रशासन को अभिलंब कदम उठाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें :ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त


