मुकेशसाहनी, महाराजगंज। ठूठीबारी (महाराजगंज): ठूठीबारी क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब चंदन उर्फ घोला नदी क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय कस्बे के एक शिकायतकर्ता द्वारा प्रशासन को दी गई इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए निचलौल एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता तत्काल राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
यह भी पढ़ें :फरहान हॉस्पिटल के प्रबंधक ने जरूरतमंदों के बीच ठंडक से बचाव के लिए बाटा कंबल
एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने पूरी मुस्तैदी के साथ नदी क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि, घंटों चली इस जांच में अवैध खनन की किसी भी गतिविधि की पुष्टि नहीं हो सकी। निरीक्षण के दौरान मौके पर खनन में इस्तेमाल होने वाली कोई भी मशीनरी या ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद नहीं हुई।
जाँच टीम को नदी तट पर बालू या मिट्टी के अवैध भंडारण के कोई भी साक्ष्य या संकेत नहीं मिले। भले ही मौके पर वर्तमान में कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई, लेकिन एसडीएम ने मामले की संवेदनशीलता और पूर्व में मिली शिकायतों को देखते हुए कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि भविष्य में अवैध खनन की किसी भी शिकायत या संभावना पर कठोरता से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


