चोरी का आभूषण व स्कूटी पुलिस ने किया बरामद
दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटना में इजाफा होने लगता है पुलिस की रात्रि गश्त से चोरी की घटना पर लगाम जरूर लगा है। लेकिन बीते 23 दिसंबर की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के माया बाजार स्थित हट्टीमाता मंदिर से मुकुट चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अभिनव त्यागी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करके चोर की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मंदिर के पास लगा सीसीटीवी कैमरे की मदद से आखिरकार चोर की पहचान करने में कामयाब रही। पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ इसराइल अंसारी पुत्र सिकंदर अंसारी निवासी भुजौली बाजार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर हाल पता चकसा हुसैन हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ के रूप में पहचान हुई।
आरोपी के पास से पुलिस ने पीली धातु का मुकुट, सफेद धातु का छत्र छोटा व बड़ा पीली धातु का मांग टीका ₹370 नगद और चोरी की स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी ,उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार बिंद शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :महराजगंज: प्रसूता की मौत के बाद भड़का आक्रोश, प्रशासन ने अस्पताल को किया सील


