दिनेश चंद्र मिश्र, लखनऊ। नव वर्ष 2026 के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम एक प्रेरणादायक पत्र लिखा है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 को उत्तर प्रदेश के डिजिटल और तकनीकी विकास के लिए ऐतिहासिक बताया है।
यह भी पढ़ें :मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने वाले को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि यह वर्ष टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा आधारित नवाचारों के नए मानक स्थापित करने के लिए याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि उत्तर प्रदेश आज भविष्योन्मुखी विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। सुशासन और मजबूत कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश ने वैश्विक स्तर पर “ब्रांड यूपी” के रूप में अपनी पहचान बनाई है। अब उत्तर प्रदेश निवेशकों के विश्वास का राज्य बन चुका है, जहां सुरक्षित वातावरण के साथ तेज़ विकास संभव हुआ है।
सीएम योगी ने पत्र में प्रदेश की डिजिटल उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि लखनऊ और नोएडा में एआई सिटी विकसित करने की तैयारी चल रही है। जेवर में 3,700 करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण हो रहा है, जो तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। इसके साथ ही सुरक्षित डेटा को ध्यान में रखकर बनाई गई डाटा सेंटर नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पांच हाइपर स्केल डाटा सेंटर पार्क का व्यवसायिक संचालन शुरू हो चुका है और आने वाले समय में 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। नौ शहरों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे आईटी सेक्टर को नई गति मिल रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को प्रदेश के विकास का सबसे बड़ा साझेदार बताते हुए उनसे विशेष संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एआई प्रज्ञा कार्यक्रम के तहत 10 लाख नागरिकों को एआई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे हजारों नई नौकरियां सृजित हो रही हैं।
सीएम ने युवाओं से अपील की कि वे वर्ष 2026 के लिए एक संकल्प लें और अपने आसपास कम से कम पांच बच्चों को कंप्यूटर और एआई के प्रति जागरूक करें। हर सप्ताह कम से कम एक घंटा ‘ज्ञानदान’ के लिए निकालें।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सरकार और समाज का संयुक्त प्रयास न केवल विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को पूरा करेगा, बल्कि यूपी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करने में भी सहायक होगा।


