दिनेश चंद्र मिश्र, विशेष संवाददाता यूपी : गोरखपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। अब ड्राफ्ट मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) का प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जाएगा। पहले यह सूची पहले प्रकाशित होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें :प्राचीन हठ्ठी माता मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने पर पार्षद समद गुफरान ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में छूट जाएंगे या जिनके नाम, पता, आयु अथवा अन्य विवरणों में किसी प्रकार का सुधार आवश्यक होगा, वे 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए संबंधित मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO), तहसील अथवा निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकेगा।
दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद सभी प्रविष्टियों का परीक्षण कर आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। इसके उपरांत अंतिम मतदाता सूची (फाइनल रोल) का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा।
निर्वाचन विभाग ने जनपद के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर अपनी प्रविष्टियों की जांच अवश्य कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके। समय-सीमा के भीतर दावे और आपत्तियां न देने की स्थिति में बाद में संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा।
प्रशासन का कहना है कि SIR का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक सशक्त हो सके।


