ब्यूरो मुकेश साहनी,महराजगंज।
निचलौल (महाराजगंज): जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना झुलनीपुर जाने वाली नहर के किनारे स्थित 13/4 पुल के पास की है।थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नहर के किनारे एक सड़क दुर्घटना हुई है। सूचना मिलते ही बहुआर चौकी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।पुलिस जांच में पता चला है कि घायल युवक परागपुर (थाना निचलौल) के निवासी हैं। घायलों की पहचान कुंदन 20 वर्ष और मोतीलाल 20 वर्षके रूप में हुआ।पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर 13/4 पुल से झुलनीपुर की ओर जा रहे थे। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे, जिस कारण बाइक से संतुलन खो बैठे और सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए।हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।


