दिनेश चंद्र मिश्र, गोरखपुर। कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता और किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री को लेकर शुक्रवार को गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर प्रदेशभर में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें :नशे की रफ्तार ने थामी जिंदगी, निचलौल में शराब के नशे में बाइक से गिरे दो युवक, अस्पताल में भर्ती
मंडलायुक्त सभागार में आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में गोरखपुर मंडल के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति, आ रही समस्याओं तथा उनके त्वरित समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/कार्यवाहक जिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, अपर आयुक्त जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सहदेव मिश्रा सहित कृषि, राजस्व एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव ने फार्मर रजिस्ट्री को शासन की प्राथमिकता बताते हुए निर्देश दिया कि किसी भी दशा में पात्र किसान रजिस्ट्री से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का एक समग्र एवं प्रमाणिक डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से किसानों तक पहुंच सकेगा। इसके लिए ग्राम स्तर तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाने तथा शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि किसानों के भविष्य से जुड़ा विषय है। मंडलायुक्त ने राजस्व और कृषि विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने, तकनीकी समस्याओं का तत्काल समाधान कराने और फील्ड स्तर पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
सीडीओ/कार्यवाहक डीएम शाश्वत त्रिपुरारी ने बताया कि जनपद गोरखपुर में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाई जा रही है। ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, ताकि पंजीकरण में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों के दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन देकर शीघ्र रजिस्ट्री पूरी कराई जा रही है।
अपर आयुक्त जय प्रकाश एवं एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्रा ने भी अपने-अपने स्तर से अब तक की प्रगति से अवगत कराया और भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि फार्मर रजिस्ट्री की नियमित समीक्षा की जाएगी और लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण कराया जाएगा, ताकि शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक किसान को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके।
यह भी पढ़ें :पर्यावरण की स्वच्छता एवं शुद्धता हेतु वृक्षारोपण आवश्यक -रन्जू सिंह,अध्यक्ष


