ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
महाराजगंज। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। निचलौल-सिसवा मार्ग पर लालपुर गांव के पास एक नीलगाय से टकराकर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक दंपति सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री शुक्रवार शाम को ऑटो में सवार होकर घुघली की ओर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो निचलौल-सिसवा मार्ग पर लालपुर गांव के समीप पहुँचा, अचानक एक नीलगाय सामने आ गई। नीलगाय की जोरदार टक्कर से चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो सड़क पर ही पलट गया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुँचाया गया। घायलों की पहचान कुसमी 50 वर्ष निवासी ग्राम कोटिया, थाना घुघली,उमापति 52 वर्ष कुसमी के पति निवासी ग्राम कोटिया, थाना घुघली और पूनम 34 वर्ष निवासी कप्तानगंज के रूप में हुआ।चिकित्सकों के अनुसार, एक घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन और घायलों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।


