दिनेश चंद्र मिश्र,प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के शुभारंभ एवं पावन पौष पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें :विभिन्न परियोजनाओं को लेकर भू-अर्जन की समीक्षा बैठक आयोजित
सीएम ने फेसबुक पर संदेश जारी कर कहा, “पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु तीर्थराज प्रयाग पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों एवं कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। माँ गंगा, माँ यमुना एवं माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही प्रार्थना है।”
माघ मेला प्रयागराज के संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां कल्पवासियों ने पौष पूर्णिमा पर स्नान किया। सीएम के इस संदेश से मेले का उत्साह और बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई


