भद्रपुर (नेपाल): शुक्रवार की रात भद्रपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया। काठमांडू से भद्रपुर पहुँचे बुद्धा एयरलाइंस के विमान फ्लाइट 901 की लैंडिंग के दौरान वह रनवे से फिसलकर पास के घास वाले मैदान में जा घुसा। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 51 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।बुद्धा एयर द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह घटना रात करीब नौ बजे हुई। विमान की कमान पायलट शैलेश लिंबू के हाथों में थी। लैंडिंग के वक्त विमान रनवे पर नियंत्रण खो बैठा और एयरस्ट्रिप से आगे निकलकर पास के कच्चे इलाके में जाकर रुक गया।झापा के मुख्य जिला अधिकारी शिवराम गेला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। बुद्धा एयर ने विमान के तकनीकी मुआयने के लिए काठमांडू से एक विशेषज्ञों की टेक्निकल टीम भद्रपुर भेजी है।यह उस दिन की आखिरी फ्लाइट थी। विमान को रात भर भद्रपुर में ही रुकना था और अगली सुबह पहली उड़ान के साथ वापस काठमांडू लौटना था। फिलहाल विमान के अगले सफर पर फैसला तकनीकी जांच के बाद लिया जाएगा।


