ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
महराजगंज, नेपाल (भैरहवा)/ नेपाल के गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों और सीमा शुल्क विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के विरुद्ध की गई इस संयुक्त कार्रवाई में एक भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ‘गांजा’ कैनबिस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 36 वर्षीय राशिद भाटिया के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भारत का निवासी है। राशिद रविवार दोपहर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से एयर एशिया की नियमित उड़ान के जरिए भैरहवा पहुँचा था।हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल पर सुरक्षा जांच और कस्टम क्लीयरेंस के दौरान राशिद की गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं। सुरक्षा कर्मियों को उसकी घबराहट देखकर शक हुआ, जिसके बाद उसे रोककर गहन पूछताछ की गई।संयुक्त सुरक्षा टीम ने जब उसके निजी सामान की बारीकी से तलाशी ली, तो बैग के भीतर छिपाकर रखा गया लगभग 5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी अधिक बताई जा रही है।सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी राशिद भाटिया को हिरासत में लेकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय गिरोह तो सक्रिय नहीं है।अधिकारियों का कहना है कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। अवैध गतिविधियों और तस्करी को रोकने के लिए हम तकनीक और मानव बुद्धिमत्ता दोनों का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहे हैं।


