दुर्गा प्रसाद गुप्त, निचलौल/महराजगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी 9 फरवरी को निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के बैठवलिया स्थित मनरेगा मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा सोमवार दोपहर व्यापक जनजागरण अभियान चलाया गया। इस क्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की सहभागिता से भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसने ग्रामीण अंचलों में सम्मेलन को लेकर उत्साह का माहौल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत व्यास मुनि तिवारी द्वारा विधि-विधान से भूमि पूजन कराई गई। इसके पश्चात निकली जनजागरण बाइक रैली सीमावर्ती क्षेत्रों के मिश्रौलिया, बैठवलिया, झुलनीपुर, बहुआर, कनमिसवा, भेड़िहारी, बढ़या एवं डोमा गांवों के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः बैठवलिया पहुंचकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत महाप्रचारक जितेंद्र पाल सिंह ने कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में संस्कार, समरसता और राष्ट्रभाव को और अधिक सुदृढ़ करना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में सम्मेलन में सहभागिता कर इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
वहीं शिव चरण बर्मा ने कहा कि जनजागरण बाइक यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सम्मेलन का संदेश पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना मुख्य लक्ष्य है।
डॉ. रतनलाल श्रीवास्तव ने ऐसे आयोजनों को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने वाला बताया, जबकि उमाशंकर पाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जागरूकता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।
बाइक रैली एवं कार्यक्रम में अंबरीश तिवारी, बेचन पासवान, खजांची शर्मा, हिरदेश, श्याम देव साहनी, विकास तिवारी, दीपक तिवारी, छबिलाल भारती सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी सिद्धार्थ, सीओ निचलौल शिव प्रताप सिंह, थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा, कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, ठूठीबारी थाना प्रभारी नवनीत नगर, बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़ें :गौतम बुद्ध एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, भारतीय नागरिक हिरासत में !


