दुर्गा प्रसाद गुप्त,ठूठीबारी/महाराजगंज। दो मित्र राष्ट्र भारत और नेपाल की सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिमी नवलपरासी जिले के सुस्ता ग्रामीण नगरपालिका–5 स्थित दसगजा क्षेत्र के समीप नेपाल से भारत में अवैध रूप से मक्का भेजे जाने के प्रयास को सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें :सत्ता का दबाव और कमीशन का खेल मंडल अध्यक्ष लगें गंभीर आरोप
मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की बीओपी बालीनगर चौकी और पुलिस चौकी रामनगर की संयुक्त टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें करीब 2940 किलोग्राम मक्का की 98 बोरियां बरामद की गईं। जब्त मक्का की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 94 हजार रुपये बताई जा रही है।
सुरक्षा बलों ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन (संख्या लू 3 चा 3326) को भी कब्जे में ले लिया। सशस्त्र पुलिस बल के अनुसार मक्का और वाहन को मिलाकर कुल जब्ती की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
इस संबंध में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की 26वीं बटालियन मुख्यालय के सूचना अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बहादुर केशी ने बताया कि जब्त सामग्री और वाहन को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए महेशपुर सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत–नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी और गश्त को और मजबूत किया गया है। बढ़ती तस्करी की घटनाओं को देखते हुए संयुक्त सुरक्षा टीमों द्वारा संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं दो मित्र राष्ट्रों के बीच बेहतर समन्वय और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें :ट्रक की टक्कर से महिला की मौत


