कृष्णा यादव,कुशीनगर। तमकुहीराज कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित तमकुही प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में गुरुवार को दो पारियों में क्वार्टर फाइनल मैच कराया गया। पहला मैच मेज़बान तमकुहीराज बनाम गोपालगंज खेला गया ,जिसमें गोपालगंज ने टास जीतकर बीस ओवर में तमकुहीराज को 201 रनों का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए तमकुहीराज की टीम ने उन्नीस ओवर में 193 रन पर आल आउट हो गई तथा 9 रन से मैच हार गई ।
यह भी पढ़ें :सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा की मिसाल, सैकड़ों वाहन चालकों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण
गोपालगंज के तरफ से मेहंदी हसन से सर्वाधिक बनाए । दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच पटना बिरयानी बनाम मोनू इलेवन खेला गया जिसमें पटना बिरयानी टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में मोनू इलेवन को 183 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य की पीछा करने उतरी मोनू इलेवन की टीम ने तीन ओवर शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया । मोनू इलेवन के प्रियांशु सर्वाधिक 53 रन बनाकर, मैन आफ द मैच बने ।
शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच सी.पी.हॉस्पिटल बनाम रंजीत इलेवन खेला जाएगा ।
इस टूर्नामेंट के पहले मैच के मुख्य अतिथि तमकुहीराज विधायक डॉ असीम कुमार राय रहे तथा दूसरे मैच के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी तमकुहीराज महेश मिश्रा रहे । इस मैच के आयोजक जुनेद आलम,मो अली,मगन शुक्ला,नवनीश कुमार,मासूम आलम,संदीप कुमार,विजय सिंह आदि मौजूद रहे ।


