ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता स्थान इंटरमीडिएट कॉलेज गाजीपुर तमकुही राज फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अभिप्रीयम ग्रुप के सीएमडी अभिषेक मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
सिवान की टीम ने जनपद गाजीपुर की टीम को 2-0 से हराकर विजेता घोषित हुई
कृष्णा यादव, तमकुही राज /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुही राज तहसील क्षेत्र अंतर्गत इंटरमीडिएट कॉलेज गाजीपुर तमकुही राज के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला गुरुवार के दिन जनपद सिवान बिहार जनपद गाजीपुर के बीच खेला गया। रोचक मुकाबले में यूनाइटेड क्लब गाज़ीपुर और नशा बॉयज सिवान के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल खेल को मैत्रीपूर्ण ढंग से खेला।
यह भी पढ़ें :एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने गोरखपुर महोत्सव स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण
मध्यांतर से पहले ही सिवान की टीम ने एक गोल करके बढ़त बनाकर खेलती रही। गाजीपुर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया परंतु मध्यांतर तक यह 1-0 से पीछे रही। मध्यांतर के बाद पुनः एक गल करके सिवान की टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली तथा खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि अभीप्रियम ग्रुप के सीएमडी अभिषेक मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अभीप्रियम ग्रुप के गोलू द्विवेदी सोनू चौरसिया पप्पू गुप्ता संजीत ब्याहूयत रितेश ठाकुर नंदकिशोर गुप्ता तथा कार्यक्रम के संयोजक केडी सिंह कुशवाहा हरिहर यादव रामायण कुशवाहा डीपी यादव अंबिका प्रसाद निषाद रामानंद यादव बी एन सिंह कुशवाहा बैजनाथ गुप्ता ग्राम प्रधान राजेश सिंह पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता चंद्रिका भारती शाहिद भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी दर्शक खेल मैदान में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान किया गया तथा सभी को पारितोषिक वितरण कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सीनियर वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का रोचक रोमांस आज भी कायम, फुटबॉल प्रेमियों एवं युवाओं को इस प्रतियोगिता से मिली बहुत बड़ी सीख।
इंटरमीडिएट कॉलेज गाज़ीपुर खेल प्रांगण में ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच से पूर्व तमकुही राज गाजीपुर तथा सेवरही के बीच फुटबॉल मैच खेला गया खेल के दौरान दोनों टीमों के अर्ध शतक पास कर गए। बुजुर्ग युवा खिलाड़ी एक बार अपना यौवन रूप दिखाया तथा मैच के दौरान गेंद पकड़ने के लिए दौड़तेर रहे ,कभी अपने साथी को पास देते तो कभी गोल करने के समय गिर जाते , फिर भी हौसला बुलंद रखते हुए फुटबॉल मैच का शानदार प्रदर्शन किया।
दोनों टीमें बराबरी पर रही तमकुही राज गाजीपुर की तरफ से अनिल सिंह पटेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया सहित दोनों टीमों के खिलाड़ियों का खेल प्रदर्शन अच्छा रहा बुजुर्ग युवा खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन को देखकर दर्शक काफी रोमांटिक रहे। खेल प्रदर्शन के दौरान अवनीश सिंह पटेल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
यह भी पढ़ें :गोपालगंज ने तमकुही व मोनू इलेवन ने पटना बिरयानी को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह


