कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित तमकुही प्रीमियर लीग में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच कराया गया। जिसमें सुजीत इलेवन (कटेया)व सी.पी.हॉस्पिटल (कुबेरस्थान)की टीमों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर जोन में विशेष सघन अभियान, 300 वारण्टी व 53 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
कटेया ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए कुबेरस्थान ने 16 ओवर में 196 रनों का लक्ष्य दिया , जिसमें सबसे ज्यादे 31 रन प्रवीण गेल ने बनाया । लक्ष्य का पीछा करते हुए कटेया की टीम ने 16 ओवर की आखिरी गेंद तक 188 रन ही बना पाई ,जिसमें शत्रुघ्न कुमार ने अकेले 57 रन बनाए।
इस प्रकार कुबेरस्थान ने आठ रन से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया । इस खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रवीण गेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया । अगला मुकाबला शनिवार को सी.पी. हॉस्पिटल बनाम प्रशांत इलेवन(गोपालगंज)के बीच खेला जाएगा ।
इस मैच के मुख्य अतिथि अभिप्रियम ग्रुप के टीम लीडर मनीष गुप्ता तथा सभासद अजय सिंह पटेल रहे । मैच में निर्णायक की मुख्य भूमिका में सुनील यदुवंशी व पप्पू खान रहे । इस दौरान आयोजक मंडल के तरफ से जूनैद आलम,मगन शुक्ला, मो अली,सभासद प्रतिनिधि अरशद रजा,अंकित गुप्ता ,विजय सिंह,संदीप कुमार ,टाइगर खान, नवनीस कुमार, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता बॉयज क्लब सिवान ने यूनाइटेड क्लब गाजीपुर को हराकर फाइनल मुकाबला जीता


