ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
सोहगीबरवा (महाराजगंज)।थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ लकड़ी चुनने जंगल गई 14 वर्षीय एक किशोरी की हत्या कर दी गई। शनिवार को किशोरी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल की झाड़ियों में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें :6- दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोहगीबरवा निवासी उमेश चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री गुड्डी चौधरी बीते शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे अपनी बड़ी बहन के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। लकड़ी इकट्ठा करने के दौरान गुड्डी अचानक लापता हो गई। बड़ी बहन ने काफी देर तक उसे तलाशा, लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो उसने थक-हारकर घर लौटकर परिजनों को इसकी सूचना दी।परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी रात किशोरी की तलाश की। शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल के भीतर झाड़ियों के बीच किशोरी का शव देखा। शव की हालत देखकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।थाना प्रभारी का कहना है कि मामला संदिग्ध है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर काफी डर है। लोगों का कहना है कि आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें :धूमधाम से मनाई गई देश की पहली मुस्लिम शिक्षिका फातिमा शेख की जयंती


