कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत रामलीला मैदान में आयोजित तमकुही प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में शनिवार को सी.पी. हॉस्पिटल बनाम प्रशांत इलेवन गोपालगंज का मुकाबला हुआ । टास जीतकर कर प्रशांत इलेवन की टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुबेरस्थान की टीम ने 16 ओवर में गोपालगंज की टीम को 143 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें मुलायम ने सर्वाधिक 62 रन बनाया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशांत इलेवन की टीम ने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए दसवें ओवर में ही कुबेरस्थान को हरा दिया।
शानदार प्रदर्शन के लिए रबाडा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। जिसने चार ओवर में 6 विकेट लिया। रविवार का पहला मैच पत्रकार इलेवन बनाम प्रशाशन इलेवन तथा दूसरा मैच डॉक्टर इलेवन बनाम सूर्या क्रिकेट के बीच खेला जाएगा।
मैच के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख व समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. उदय नारायण गुप्ता रहे । मुख्य निर्णायक की भूमिका में अनुपम मिश्रा तथा पप्पू खान के साथ साथ आयोजन समिति के जुनैद आलम, मो अली, मगन शुक्ला, नवनीश कुमार, टाइगर,विजय सिंह, अंकित गुप्ता,संदीप कुमार,मुन्ना आलम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :रफ्तार का कहर: चौक थाना क्षेत्र में कार-बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो गंभीर


