असगर अली, सेवरही /कुशीनगर। जनपद के सेवरही चीनी मिल कर्मचारी संघ द्वारा ( बी एम एस) के मंत्री पद पर पंडित शत्रुजीत नारायण मिश्र को निर्वाचित किए जाने पर सभी उपस्थित कर्मचारियों ने आपस में मिठाईयां खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें :गोपालगंज की टीम ने कुबेरस्थान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
मिश्र ने मंत्री बनते ही फैक्ट्री के मेन गेट के निजी कार्यालय में बैठकर सभी 137 सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सबका जो भी मानसा अभिलाषा होगी उसके अनुरूप कार्य किया जायेगा। ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को चरितार्थ करने का प्रयास होगा। इस दौरान,संघ के नेता पंडित नितिश मणि त्रिपाठी ने सभी उपस्थित सदस्यों से कहा कि कर्मचारी संघ के हितो की सुरक्षा हेतु संगठन सदैव तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर चीनी मिल कर्मचारी संघ सेवरही (B.M.S)अध्यक्ष किशोर राजभर, उपाध्यक्ष विजय वर्मा व अजय रावत, संयुक्त मंत्री सत्येद्र मिश्र, सुजित सिंह, कोषाध्यक्ष सुनिल ओझा,विजय नाथ शर्मा,किर्तन शाह, श्रीराम चौबे, हरिवंश तिवारी, शम्भू प्रसाद, मधुकर रंजन, प्रदीप गिरीं, मुमताज, रमेश गौड़, विरेन्द्र कुशवाहा, विरेन्द्र गोंड आदि सभी सम्मानित सदस्यों मौजूद रहे।


